आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती का एलान

बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। आईडीबीआई बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की गयी है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 9 दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया में भाग लें सकेंगे, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2023 तय की गई है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी तय की गयी योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक एवं अन्य निर्धारित योग्यता प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु मैनेजर ग्रेड बी पद के लिए 25 वर्ष, AGM पोस्ट के लिए 28 वर्ष एवं DGM पोस्ट के लिए 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 35/ 40/ 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 नवंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

भर्ती विवरण

आईडीबीआई बैंक की ओर से यह भर्ती कुल 86 पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। पदानुसार भर्ती

विवरण निम्नलिखित है-

  • मैनेजर ग्रेड B: 46 पद
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) ग्रेड C: 39 पद
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) ग्रेड C: 1 पद

IDBI SO Vacancy: आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और एससी, एसटी, पीएच वर्ग के लिए 200 रुपये तय किया गया है।

Related Articles

Back to top button