आज घोषित होंगे यूपी उपचुनाव के नतीजे

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज यानी शनिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी। उपचुनाव के नतीजों का 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इसे हालिया लोकसभा चुनावों के बाद प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के बीच पहली बड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है। पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। पहला रुझान 8.30 बजे तक आने की संभावना है।

इन सीटों पर हुआ मतदान

राज्य की मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। सभी नौ सीटों पर शनिवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी। उपचुनाव के नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार (14) गाजियाबाद से और सबसे कम (पांच-पांच) खैर और सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच अपनी-अपनी जीत के दावे करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल एक-दूसरे पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।

मतगणना के दौरान इन निर्देशों का होगा पालन

पास धारक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा।
प्रत्याशी और उनके अधिकृत एजेंट पहचान पत्र के साथ निर्धारित स्थान पर रहें। किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर कार्रवाई होगी।
मतगणना स्थल पर फोन, कैमरा या अन्य रिकॉर्डिंग उपकरण का प्रयोग प्रतिबंधित है। केवल अधिकृत अधिकारियों को ही किसी उपकरण के प्रयोग की अनुमति होगी।
उत्तेजक बयान, नारेबाजी और हंगामा करने पर विधिक कार्रवाई होगी।
मतगणना स्थल के आसपास अधिकृत वाहनों को पार्किंग की अनुमति होगी।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को दें।

Related Articles

Back to top button