आज से जयपुर-अजमेर हाईवे पर सफर हुआ महंगा, टोल टैक्स में 10 से 70 रुपए तक बढ़ोतरी!

राजस्थान में नए वित्तीय वर्ष यानी आज 1 अप्रैल से सड़क पर सफर महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने आज से प्रदेश में टोल टैक्स की दरों में 10 से लेकर 70 रुपए तक श्रेणीवार बढ़ोतरी कर दी है। इसके असर से बसों का किराया भी बढ़ेगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आज से प्रदेश में टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर दी है। राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर अब वाहन चालकों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए टोल टैक्स की दरों में 10 से लेकर 70 रुपए तक का इजाफा किया गया है।
नई दरों के अनुसार जयपुर अजमेर-हाईवे पर ठिकारिया और किशनगढ़ टोल पर टैक्सी कारों के लिए टोल टैक्स 85 रुपए से बढ़ाकर 95 रुपए, मिनी बस के लिए 140 रुपए से बढ़ाकर 155 रुपए, बस के लिए 295 से बढ़ाकर 330 रुपए, 3 एक्सएल वाले कमर्शियल वाहन के लिए 320 से बढ़ाकर 360 रुपए, हैवी व्हीकल यानी 4 से 6 चक्का वाहनों के लिए 460 से 515 रुपए और 7 चक्का से अधिक क्षमता वाले वाहनों के लिए 560 से 630 रुपए की नई दर लागू कर दी गई है।
वहीं बडगांव टोल पर कार के लिए टोल टैक्स 55 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर से किशनगढ़ यात्रा के लिए कार से कुल 155 रुपए का टोल लगेगा। पहले यह टोल 140 रुपए ही था। इसी प्रकार से मिनी बसों का टोल 225 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए कर दिया गया है। आपको बता दें कि जयपुर से किशनगढ़ देश के सबसे व्यस्त हाईवेज में से एक है। बढ़ी हुई टोल की दरें सीधे तौर पर आम व्यक्ति की जेब पर भी भार डालेंगी क्योंकि कमर्शियल वाहन इस बढ़ोतरी के बोझ को अंतिम उपभोक्ता पर ही डालेंगे।
एनएचएआई का इस मामले में कहना है कि टोल की दरों में यह बढ़ोतरी यहां इंफ्रा सुविधाओं पर हुए खर्च के कारण की गई है। यहां पिछले चार सालों में कुल 10 फ्लाइओवर बनाए गए हैं। इनमें भांकरोटा, हीरापुरा, दहमीकलां, महलां, नर्सिंगपुरा, गाड़ोता, पाडासोली, मोखमपुरा, सावरदा और बांदर सींदरी शामिल हैं।