इंडिया के सामने फिसड्डी के टैग को हटाने में सफल हो पाएगा यूएई? मेजबानों की आज दुबई में टक्‍कर

Ind vs Uae Live Cricket एशिया कप 2025 का दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज होना है। टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। इससे पहले साल 2016 में दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आपस में टकराई थी जिसमें भारत ने यूएई को हराया था।

India vs Uae Asia Cup: एशिया कप 2025 का आयोजन भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबूधाबी में हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 9 सितंबर को खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने 94 रन से जीत दर्ज की।

आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है, जो कि भारत और यूएई (Ind vs Uae Asia Cup) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार होने जा रहा है जब भारत और यूएई की टीमें एक-दूसरे से टकराएगी। इससे पहले दोनों टीमें अब तक केवल एक ही बार टी20i में आपस में भिड़ी है। ऐसे में आज जानते हैं उस मैच में किसको जीत मिली थी और दोनों टीमों का टी20 इंटरनेशनल में कैसा प्रदर्शन रहा है।

India vs Uae: 9 साल बाद भारत-यूएई आमने-सामने
भारत और यूएई (India vs Uae Asia Cup) के बीच टी20 इंटरनेशनल में 2016 में मुकाबला खेला गया था, जिसमें यूएई की टीम पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 81 रन ही बना सकी थी, जिसके जवाब में भारत ने 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

उस मैच में रोहित शर्मा ने 28 गेंद पर 39 रन की पारी खेली थी और उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। अब 9 साल के बाद भारत और यूएई की टीमें टी20 इंटरनेशनल में आपस में आज भिड़ने वाली है। ये मुकाबला एशिया कप 2025 का दूसरा मैच होगा, जो कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि भारत (India National Cricket Team) के टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया। भारत ने फ्रेश विश्व कप साइकिल में टी20 इंटरनेशनल में कुल 20 मैचों में से 17 मैच में जीत हासिल की है।

हालांकि, भारत ने पिछले सात महीने से टी20 इंटरनेशनल में कोई मैच नहीं खेला और यूएई (United Arab Emirates Cricket Team) के वेन्यू के साथ उनकी कुछ खास यादें नहीं जुड़ी हैं। साल 2021 में पाकिस्तान की टीम ने भारत को यूएई में 10 विकेट से बुरी तरह हराया था।

वहीं, इसके एक साल बाद पाकिस्तान और श्रीलंका ने एशिया कप फाइनल में भारत को पहुंचने नहीं दिया था। ऐसे में भारत के लिए यूएई में मैच खेलना बिल्कुल भी आसान तो नहीं होने वाला है।

क्या आपको पता है?
भारत (India in UAE T20I) ने यूएई में कुल 10 T20Is में से 6 मैच जीते हैं। ये जीत भारत ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान (2), हांगकांग, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीती है।
मुहम्मद वसीम मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में रोहित शर्मा से पीछे हैं।
कुलदीप यादव साल 2024 टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में नहीं खेले मैच

IND vs UAE की टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह।

यूएई: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहित खान, सिमरनजीत सिंह, सागिर खान।

Related Articles

Back to top button