इस एक खिलाड़ी की करतूतों के कारण इंडिया चैंपियंस ने WCL 2025 में नहीं खेला था पाकिस्तान के खिलाफ मैच

 भारतीय टीम जब इंग्लैंड के दौरे पर थी तभी इंग्लैंड में ही वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड-2025 का आयोजन किया जा रहा था। इस लीग में उस समय हंगामा मच गया था जब इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना था और दोनों बार ये मैच रद्द करना पड़ा था।

इस लीग में क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ी खेलते हैं। भारत की तरफ से इरफान पठान उनके भाई युसूफ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया था। धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल बताया था कि वह पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ नहीं खेलेंगे।

ये थी वजह

अब इस टीम का हिस्सा रहे एक पूर्व खिलाड़ी ने बताया है पाकिस्तान के एक खिलाडी के कारण इंडिया चैंपियंस ये फैसला किया था। एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में इस टीम के एक सदस्य के हवाले से लिखा है कि शाहिद अफरीदी के कारण इंडिया चैंपियंस ने मैच न खेलने का फैसला किया था क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ काफी कुछ कहा था। रिपोर्ट में खिलाड़ी के हवाले से लिखा है, “वो फैसला शाहिद अफरीदी के खिलाफ न खेलने का था। इसका कारण उनके द्वारा दिए गए बयान थे जो वह लगातार दे रहे थे।”

लीग स्टेज में तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने का फैसला किया था। इसके बाद सेमीफाइनल में भी वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं उतरा था। पाकिस्तान को इसी कारण सीधे फाइनल में एंट्री मिल गई थी जहां उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान ने किया बैन

भारत द्वारा मैच न खेलने का फैसला करने के बाद लीग स्टेज में दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया था जिससे अफरीदी गुस्सा हुए थे क्योंकि उनका कहना था कि भारत ने मैच खेलने से मना किया है हमने नहीं। बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग पर बैन लगा दिया। अब से पाकिस्तान के खिलाड़ी इस लीग में दिखाई नहीं देंगे।

Related Articles

Back to top button