इस साल मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे शुभमन गिल?

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की मैदान पर वापसी में देर हो सकती है। गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगी थी जिसके बाद वह शुरुआती मैच के बाद दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए थे। गिल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं। अब जानकारी मिल रही है कि गिल की वापसी में देर हो सकती है और उनका इस साल मैदान पर दिखना मुश्किल बताया जा रहा है।

गर्दन में लगी थी चोट
गिल को गर्दन में चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गिल टीम के साथ दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी गए थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दूसरे टेस्ट से पहले बताया था कि चोट से नहीं उबरने के कारण वह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलना मुश्किल है जिसके लिए रविवार को टीम की घोषणा हो सकती है।

ठीक होने में लग सकता है समय
बीसीसीआई के सूत्रों ने जानकारी दी है कि गिल की गर्दन की चोट के सही होने में लंबा समय लगने की उम्मीद है। गिल के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू होने वाली आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी खेलने की संभावना भी कम ही है। बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गिल की चोट सिर्फ गर्दन की ऐंठन नहीं है। उन्हें आराम की जरूरत होगी और भारतीय टीम प्रबंधन उनकी वापसी के लिए हड़बड़ी नहीं करेगा। वह इस समय मुंबई में हैं जहां उनके एमआरआई समेत बाकी टेस्ट हो रहे हैं।
सूत्र ने कहा, ‘यह देखने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं कि मांसपेशी में चोट है या टिश्यू में चोट लगी है। अभी तक तो चयनकर्ता उम्मीद लगाए हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 तक फिट हो जाएं।’ पता चला है कि गिल ने मुंबई के रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डा. अभय नेने से परामर्श लिया है और चिकित्सा रिपोर्ट की जांच को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को फॉरवर्ड किया है। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, गिल को दर्द के लक्षणों को कम करने के लिए एक इंजेक्शन दिया गया है। रिहैबिलिटेशन, ट्रेनिंग और स्किल वर्क शुरू करने से पहले उन्हें कुछ समय आराम करने की जरूरत होगी। इस बात की पूरी संभावना है कि उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलना भी संदिग्ध हो सकता है।

न्यूजीलैंड सीरीज से करेंगे वापसी?
इन सबके बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल अब इस साल मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम प्रबंधन गिल की वापसी को लेकर हड़बड़ी में नहीं है। ऐसे में गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल की शुरुआत में होने वाली सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button