ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती का एलान

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से ईस्टर्न रेलवे (ER) में अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं उनके पास सुनहरा मौका है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से स्टार्ट की जाएगी जो 13 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर भर सकेंगे। ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10th (10+2) के तहत पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने NCVT/SCVT से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से ईस्टर्न रेलवे में 3115 अप्रेंटिस पदों को भरा जायेगा। डिवीजन वाइज रिक्त पदों की संख्या निम्नलिखित है-
हावड़ा डिवीजन: 659 पद
लिलुआ वर्कशॉप: 612 पद
सियालदह डिवीजन: 440 पद
कांचरापाड़ा वर्कशॉप: 187 पद
मालदा डिवीजन: 138 पद
आसनसोल डिवीजन: 412 पद
जमालपुर वर्कशॉप: 667 पद
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10th एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सफल होने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को मेडिकली रूप से फिट होना अनिवार्य होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।