उत्तराखंड: आईजी निवेदिता कुकरेती को विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी, इसी साल हुईं पदोन्नत

आईजी निवेदिता कुकरेती को विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी मिली है। वह अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।

अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी संभाल रही आईपीएस निवेदिता कुकरेती को अब विशेष सचिव गृह बनाया गया है। इस संबंध में गृह सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किए हैं। आईपीएस निवेदिता कुकरेती इसी साल आईजी पद पर पदोन्नत हुई हैं। वर्ष 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी निवेदिता कुकरेती इससे पहले कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाल चुकी हैं।

पुलिस में उन पर अब एसडीआरएफ का जिम्मा भी है। गृह विभाग और पुलिस के बीच समन्वय के लिए उन्हें मिली इस जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले आईजी रिद्धिम अग्रवाल गृह विभाग में विशेष सचिव रही हैं। पिछले साल ही उन्हें आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई थी।

एसके मीणा बने पुलिस के मुख्य प्रवक्ता
आईजी सुनील कुमार मीणा को सोमवार को उत्तराखंड पुलिस का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। आईजी मीणा के पास इस वक्त आईजी कानून व्यवस्था का चार्ज है। वह वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मीणा प्रदेश के कई जिलों में कप्तान भी रहे हैं। डीजीपी दीपम सेठ ने उनकी नई जिम्मेदारियों के संबंध में सोमवार शाम को आदेश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button