उत्तराखंड ने 25वें वर्ष में किया प्रवेश, इन विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम धामी करेंगे प्रतिभाग
आज यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड ने 24 वर्ष पूरे किए है। इसी के साथ ही प्रदेश ने अपने 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। वहीं, राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तराखंड के सीएम धामी प्रतिभाग करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार गौरतलब नौ नवंबर 2000 साल को उत्तराखंड अस्तित्व में आया था। उत्तराखंड ने आज यानी 9 नवंबर 2024 को रजत जयंती वर्ष में प्रवेश किया है। इसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद सीएम धामी राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रैतिक परेड’ में भी प्रतिभाग करेंगे। बता दें कि पुलिस लाइन देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित करेंगे।
बता दें कि दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम धामी राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भराड़ीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में क्षेत्र के 47 राज्य आंदोलनकारियों को सीएम सम्मानित करेंगे।