एनएचपीसी में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से राजभाषा अधिकारी, जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से स्टार्ट हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से एनएचपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2025 निर्धारित है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 248 रिक्त पदों को भरा जायेगा। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
पद का नाम पदों की संख्या
सहायक राजभाषा अधिकारी 11
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 109
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्र.) 46
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) 49
जूनियर इंजीनियर (ई एंड सी) 17
वरिष्ठ लेखाकार 10
पर्यवेक्षक (आईटी) 01
हिंदी ट्रांसलेटर 05
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। पद के अनुसार अभ्यर्थी ने पोस्ट ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन के साथ DOEACC ‘A’ level कोर्स/ CA/ Inter CMA आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
होम पेज पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 708 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 27000 से लेकर 1,19,500 रुपये प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से अधिक डिटेल के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।