एनसीआरटीसी में डिप्लोमा-डिग्री वालों के लिए नौकरी; इस तारीख से पहले करें आवेदन!

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने संबंधित क्षेत्र में डिग्री-डिप्लोमा धारकों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है।

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NCRTC) ने डिप्लोमा-डिग्री धारकों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in. पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2025 है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा संभावित रूप से मई 2025 में आयोजित की जाएगी।

NCRTC Vacancy 2025: रिक्ति विवरण
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों के तहत कुल 72 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल 16
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स 16
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल 3
जूनियर इंजीनियर सिविल 1
प्रोग्राम एसोसिएट 4
असिस्टेंट एचआर 3
असिस्टेंट कॉरपोरेट हॉस्पिटैलिटी 1
जूनियर मेंटेनर इलेक्ट्रिकल 18
जूनियर मेंटेनर मैकेनिकल 10

योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में तीन वर्षीय डिप्लोमा/आईटी/बीसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस/बीबीए/बीबीएम/बैचलर डिग्री इन होटल मैनेजमेंट/ITI NCVT- SCVT आदि पास किया हो।

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा, एससी, एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे बताए चरणों का पालन कर सकते हैं:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in. पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब NEW REGISTRATION बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
इसके बाद, मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
फॉर्म को सबिमट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Related Articles

Back to top button