एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जल्द esb.mp.gov.in पर होंगे जारी

आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अन्तर्गत एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए परीक्षा 9 सितंबर को आयोजित होनी है जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड इसी वीक में जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रखें कि किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।

परीक्षा तिथि, शिफ्ट एवं टाइमिंग
एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर 2025 को 2 शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से 4:30 तक करवाया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी जो पहली शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होंगे उनको सुबह 7 से 8 के बीच परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी वहीं दूसरी शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को दोपहर 1 से लेकर 2 बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी। प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा। किसी भी प्रकार से लेट होने पर तय समय के बाद केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करना होगा।
इसके बाद हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करके मुख्य पेज पर जाना होगा।
अब एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करके एक्साइज कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में भाग लेना होगा। इस चरण के साथ ही दस्तावेज सत्यापन भी किया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी का मेडिकली फिट होना आवश्यक होगा। इस भर्ती के जरिये कुल 253 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button