एमपी के सीएम यादव के बेटे की सामूहिक शादी, भव्य राजनीतिक शादियों से हटकर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव ने रविवार को अपने गृह नगर उज्जैन में एक सामूहिक विवाह समारोह में अपनी दुल्हन डॉ. इशिता यादव से विवाह किया। अभिमन्यु और इशिता, विभिन्न हिंदू समुदायों के उन 21 जोड़ों में शामिल थे, जिन्होंने उज्जैन के सावराखेड़ी में आयोजित इस भव्य समारोह में विवाह सूत्र में बंधे।
नवविवाहित जोड़ों, जिनमें मुख्यमंत्री के बेटे और बहू भी शामिल थे, को प्रमुख हिंदू संतों और धर्मगुरुओं से आशीर्वाद मिला। इनमें योग गुरु बाबा रामदेव, हिंदू राष्ट्र समर्थक और धर्मोपदेशक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘बागेश्वर धाम सरकार’ और अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत रवींद्र पुरी महाराज शामिल थे।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डी.डी. उइके, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। सभी नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रशंसा की कि उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में अपने छोटे बेटे की शादी कराकर “सामाजिक सद्भाव का एक अच्छा उदाहरण” स्थापित किया है।

योग गुरु बाबा रामदेव, जिन्होंने वैदिक मंत्रों का जाप करते हुए एक ही विशाल मंडप में 21 विवाह संपन्न कराए, ने कहा कि यह पहल देश के प्रभावशाली, राजनीतिक और संपन्न परिवारों के लिए एक प्रेरणादायक आदर्श प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा, “यह मॉडल शादियों में होने वाले फिजूलखर्ची को कम करने और मध्यम व निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों को प्रेरित करने में मदद कर सकता है। मुख्यमंत्री का यह कदम सबका साथ, सबका विकास की सच्ची भावना को दर्शाता है।

धार्मिक उपदेशक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘बागेश्वर धाम सरकार’ ने कहा कि समाज के सभी वर्गों में सामूहिक, कम खर्चीले विवाहों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि देश को अब नवीन सोच की आवश्यकता है और इस सामूहिक समारोह के माध्यम से श्रीमद्भगवद्गीता का संदेश साकार हो रहा है, जिसमें सामाजिक समरसता सभी भेदभावों से ऊपर उठ रही है। इस समारोह में अखाड़ा परिषद के महासचिव स्वामी हरि गिरि महाराज ने 21 नवविवाहित जोड़ों में से प्रत्येक के लिए ₹1 लाख के योगदान की घोषणा भी की।

Related Articles

Back to top button