एसएससी जेई टियर 2 पेपर आंसर-की रिलीज

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल) एग्जामिनेशन 2024 (पेपर-II) परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2024 को आयोजित किया गया था। वहीं अब परीक्षा के चंद दिन बाद एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉस शीट रिलीज कर दी गई है जिसे कैंडिडेट्स अब पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती टियर 2 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है। यह आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जारी की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद कैंडिडेट्स के सामने प्रिंटआउट खुलकर आ जाएगा।

SSC JE 2024 Tier 2 Answer Key: एसएससी जेई टियर 2 पेपर आंसर-की ssc.gov.in पर करें डाउनलेाड

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल) एग्जामिनेशन, 2024 (पेपर-II) परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। साथ ही एग्जाम की रिस्पॉस शीट अपलोड कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल ssc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर ल सकते हैं।

SSC JE 2024 Tier 2 Answer Key: 14 नवंबर तक दर्ज कराएं एसएससी जेई टियर 2 पेपर आंसर-की पर आपत्ति
अगर किसी भी अभ्यर्थी को इस उत्तरकुंजी पर कोई आपत्ति है तो वे इसके लिए ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को चुनौती दर्ज कराने के लिए 14 नवंबर, 2024 तक का समय दिया जा रहा है। इस दौरान, उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान करके अपना ऑब्जेक्शन सबमिट करना होगा। बिना फीस जमा किए कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आसानी से उत्तर कुंजी डाउनलोड करके उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

SSC JE 2024 Tier 2 Answer Key: एसएससी जेई टियर 2 पेपर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए फॉलाे करें ये आसान स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीददवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाना होगा।

होमपेज पर “उत्तर कुंजी” सेक्शन पर जाएं और टेंटेटिव एसएससी जेई उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने के लिए लिंक का चयन करें। अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। चुनौती देने के लिए प्रश्न का चयन करें और आपत्ति शुल्क का भुगतान पूरा करें।अपनी आपत्ति के लिए सहायक साक्ष्य अपलोड करें और समीक्षा के लिए सबमिट करें। अब उठाई गई आपत्ति का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
बता दें कि एसएससी जल्द ही सीजीएल परीक्षा परिणाम भी जारी करेगा। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button