ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद भी पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को मिल रहा सम्मान

पहलगाम हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया था। इसके बाद शुरू हुए संघर्ष में पिटने के बाद भी पाकिस्तान ने अपने सैनिकों पर तमगे की बारिश की है।
असीम मुनीर को हिलाल-ए-जुरात से सम्मानित किया गया
सेना प्रमुख असीम मुनीर को हिलाल-ए-जुरात से सम्मानित किया गया, जबकि ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया।
वायुसेना प्रमुख जहीर अहमद को मिला सम्मान
वायुसेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू को हिलाल-ए-जुरात से सम्मानित किया गया, जबकि नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ को निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया। सरकार ने आइएसआइ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक और लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी को सितारा-ए-बसालत से सम्मानित किया।