ऑपरेशन सिंदूर 2.0… भारत ने तबाह किया पाकिस्तानी टीम का कैंप

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह किए थे यहां पर सूर्य कुमार यादव की टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तो हमारे गेंदबाज एस-400 की तरह कवच बन गए। वहीं कप्तान आकाश डिफेंस सिस्टम की तरह कप्तान सूर्या चौकन्ने दिखे।

भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है और एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तानी टीम बुरी तरह हारी है। देश में चल रही बायकॉट मुहिम के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम के कैंप को पूरी तरह से तबाह कर दिया। इसी मैदान में ओमान को हराकर खुश हो रही पड़ोसी देश की टीम को रविवार को सात विकेट से हराकर भारत ने दुख के सागर में डुबो दिया।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह किए थे, यहां पर सूर्य कुमार यादव की टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तो हमारे गेंदबाज एस-400 की तरह कवच बन गए। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती दो ओवर में ही पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।

भारतीय गेंदबाजों ने फेंकी 61 डॉट गेंद
भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 127 रन खर्च करके नौ विकेट झटके। उन्होंने शुरुआती 60 गेंदों में 35 और पूरे मैच में 61 डॉट गेंद फेंकी। यानी 10 ओवर से ज्यादा पाकिस्तानी बल्लेबाज रन ही नहीं बना पाए। भारतीय गेंदबाजों का कवच कितना तगड़ा था, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने 15-15 डॉट गेंदें फेंकीं। वरुण चक्रवर्ती ने 10, हार्दिक पांड्या ने पांच और अभिषेक शर्मा ने एक डॉट गेंद फेंकी।

पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने साहिबजादा फरहान, हसन नवाज और मोहम्मद नवाज के विकेट चटकाए। पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 33) रहे। अगर नौवें नंबर पर उतरे अफरीदी इतने रन नहीं बनाते तो पाकिस्तान की टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती।

ब्रह्मोस की तरह बरसे खिलाड़ी
SKY के नाम से प्रसिद्ध भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने जन्मदिन पर इस मैच में टॉस जरूर हारे, लेकिन वह आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की तरह चौकन्ने दिखे। उन्होंने गेंदबाजी में बेहतरीन तरीके से बदलाव किया और सही विपक्षी के लिए सही फील्डिंग सेट किया। इसके बाद बारी थी भारतीय बल्लेबाजों की जिन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की तरह मैदान के हर कोने पर सटीक तरीके से आक्रमण किया। भारत को जीत के लिए सिर्फ 128 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 25 गेंदें शेष रहते प्राप्त कर लिया।

अभिषेक, सूर्य और तिलक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर सटीक निशाने लगाते हुए चौके-छक्के जमाए। भारत ने 13 चौकों व पांच छक्कों के साथ खेल खत्म कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए अपने अगले मैच में यूएई को हराना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button