कंटेनर की टक्कर से पलटा टैंपों, सड़क पर बिखरे अंडे…

देर रात नैनल हाईवे पर गांव करहंस के नजदीक कंटेनर ने अंडों से भरे टैंपो को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों चालकों को हल्की चोट आई जबकि क्लीनर बाल-बाल बच गया। यू.पी. के गाजियाबाद निवासी टैंपो मालिक नईम ने बताया कि चालक साजिद निवासी यू.पी. अलीपुर एक फार्म हाउस से टैंपो में अंडों की 1550 ट्रे लोड करके गाजियाबाद की तरफ जा रहा था।

जैसे ही वह करीब 10.30 बजे गांव करहंस के नजदीक पहुंचा तो टैंपो के पिछले हिस्से का टायर फट गया और टैंपो को रोककर नीचे उतरकर चालक साजिद व क्लीनर टायर को देखने लगे तो इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने टैंपो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टैंपो रोड पर पलट गया।

हादसे में चालक साजिद को हल्की चोट आई जबकि क्लीनर बाल-बाल बच गया। वहीं हादसे में अंडों की ट्रे रोड पर बिखरकर चकनाचूर हो गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त टैंपो को हटाकर जी.टी. रोड सामान्य करवाया। उधर यू.पी. के बदायूं निवासी कंटेनर चालक तौरीर ने बताया कि वह तरावड़ी से कंटेनर में करीब 21 टन चावल लोड करके गुड़गांव की तरफ जा रहा था। करहंस के नजदीक पहुंचने पर टैंपो के साथ टक्कर हो गई। हादसे में कंटेनर चालक को चोटें आईं।

Related Articles

Back to top button