कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल हत्याकांड: करवाचौथ वाले दिन बहस…

लुधियाना के जगरांव में शुक्रवार को हुए कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। थाना सिटी की टीमों ने शनिवार को गांव गिद्दड़विंडी, रूमी और आस-पास के इलाकों में कई जगह दबिश दी। मुख्य आरोपी हनी और उसका भाई काला अभी फरार हैं। पुलिस ने वारदात स्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए डीवीआर जब्त कर लिए हैं ताकि हमलावरों की मूवमेंट का पता लगाया जा सके।
दूसरी ओर मृतक तेजपाल के पिता रघुवीर सिंह के बयान पर दर्ज मामले में बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर वह अपने बेटे तेजपाल और उसके दोस्त प्रलभ सिंह के साथ सुनहरी किरण ऑयल मिल में पशुओं की खुराक लेने गए थे। वहीं पर आरोपी हनी ने झगड़ा शुरू किया और फिर अपने भाई काला व आठ नौ साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। विवाद के दौरान हनी ने अपने पिस्तौल से तेजपाल के सीने में गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, वारदात की जड़ करीब 21 दिन पहले करवाचौथ वाले दिन की बहस है, जब प्रलभ सिंह का हनी और उसके दोस्तों से झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते यह खूनी खेल खेला गया। प्रलभ अपनी पत्नी के मेंहदी लगवाने आया था जहां आरोपी उसकी पत्नी को घूर रहे थे और दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई।
एसएसपी डॉ अंकुर गुप्ता इस केस को मॉनिटर कर रहे है। पुलिस को कई अहम सुराग में मिले हैं जिसके आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात अधिकारी दबी जुबान में कर रहे है। इसके अलावा पुलिस ने कई आरोपियों के पारिवारिक सदस्यों को पूछताछ के लिए घर से उठाया है जिनमें कुछ थाना सिटी और सीआईए स्टाफ में रख पूछताछ की जा रही हैं।
कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल के कत्ल मामले में सामने आया गैंगस्टर कनेक्शन
कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह हत्याकांड में सोशल मीडिया पर आई एक फेसबुक पोस्ट ने शनिवार को पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कत्ल के कुछ घंटे बाद ही बनाए गए एक नए अकाउंट से जस्सू कूम ने पोस्ट डालकर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में जस्सू कूम ने दावा किया है कि यह कत्ल उसने अपने भाई बराड़ चड़िक्क (मोगा का निवासी) के साथ मिलकर करवाया है।
पोस्ट में लिखा, यह कत्ल हमने अपनी निजी रंजिश में किया
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में जस्सू कूम ने लिखा “सत श्री अकाल, सभी भाइयों और बहनों। कबड्डी प्लेयर तेजपाल सिंह का गोली मारकर कत्ल किया गया। उसकी जिम्मेदारी मैं जस्सू कूम और मेरा भाई बराड़ चड़िक्क ले रहे हैं। यह कत्ल हमने अपनी निजी रंजिश में किया है।जस्सू कूम ने पत्रकारों को फोन करके कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था,पिक्चर अभी बाकी है, उसने धमकी दी कि जो भी तेजपाल मामले में साथ , उसका भी दिनदहाड़े यही हाल होगा। जस्सू ने कहा कि वह पुर्तगाल (यूरोप) से बात कर रहा है और तेजपाल के साथ उसके विवाद की असली वजह समय आने पर सबके सामने आ जाएगी।
विदेशी नंबर से पत्रकारों को कॉल, कत्ल की जिम्मेदारी लेने का दावा
फेसबुक पोस्ट के अलावा कुछ मीडिया कर्मियों को विदेशी नंबरों से कॉल भी आए, जिनमें कॉल करने वालों ने तेजपाल की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बताया। उन्होंने मीडिया से कहा कि वे उनका ब्यान खबरों में प्रकाशित करें। पुलिस ने कहा अभी तक की जांच में पता चलता है कि पोस्ट फर्जी और जांच को गुमराह करने की कोशिश हो रही है। डीएसपी सिटी जसविंदर सिंह ढींडसा ने इसे पूरी तरह फर्जी और भ्रामक पोस्ट बताया।डीएसपी ढींडसा ने कहा यह फेसबुक पोस्ट केवल पुलिस की जांच को गुमराह करने और लोगों में भ्रम फैलाने के लिए डाली गई है। जांच हर एंगल से जारी है। अगर पोस्ट डालने वाले या फोन करने वाले किसी भी तरह से इस हत्याकांड से जुड़े पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच में सामने आया है कि फेसबुक अकाउंट हत्या की वारदात के कुछ समय बाद ही बनाया गया था। इस अकाउंट में जस्सू कूम और उसका कथित साथी बराड़ चड़िक्क ही जुड़े हैं ।
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की हत्या पर परिवार से जताया शोक
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू रविवार को जगरांव में एसएसपी कार्यालय के नजदीक दिन दिहाड़े कत्ल किए गए कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल के घर पहुंचे। बिट्टू ने मृतक तेजपाल के परिवार के साथ मुलाकात करके दुख साझा किया और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान बिट्टू ने पंजाब में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए सूबा सरकार पर निशाना साधा। इससे पहले शनिवार को पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िग भी कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह के घर पहुंचे थे और परिवार के साथ संवेदना जता कर पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया था।



