करनाल बस हादसे पर गब्बर सख्त: जांच के दिए आदेश, अब तेज रफ्तार ड्राइवरों पर गिरेगी गाज

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि करनाल में राज्य परिवहन बस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं क्योंकि इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है कि धुंध में 60 किलोमीटर से ज्यादा गत्ति से गाड़ी को न चलाया जाए।
इस हादसे के संबंध में विज ने कहा कि यदि चालक ने धुंध में 60 किलोमीटर से अधिक गति से गाड़ी चलाई होगी तो उसकी जांच भी होगी, कार्रवाई भी होगी और जो सजा बनेगी, वह भी मिलेगी। वी.बी. जी राम जी बिल को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हराम में भी राम लिखा होता है, इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि हां लिखा होता है इसलिए हम राम के है और वो हराम के हैं।



