कोरबा आदिवासी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, CM विष्णुदेव करेंगे अध्यक्षता

आज कोरबा कलेक्टर सभागार में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करने वाले हैं। कई जिले के कलेक्टर भी शामिल होंगे।
कोरबा कलेक्टर सभागार में आज मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित हो रही है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। बैठक में 14 मंत्री, 51 सदस्य, 24 आमंत्रित सदस्य, कई कलेक्टर और विधायक शामिल होंगे। जहां अनुसूचित जनजाति वर्ग के सामाजिक-आर्थिक विकास मुद्दों पर समीक्षा और जमीनी क्रियान्वयन पर चर्चा होगी।