कौन हैं Gauahar Khan के देवर? बिग बॉस 19 में एंट्री लेने वाले बने पहले कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 (Bigg Boss) को लेकर एक्साइटमेंट नए लेवल पर पहुंच चुकी है। 24 अगस्त को शो का प्रीमियर होने वाला है और सलमान खान (Salman Khan) ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। कल सेट से और बिग बॉस के घर से कई सारी तस्वीरें भी सामने आई थीं।

अब आखिरकार पहले कंफर्म कंटेस्टेंट की एक झलक सामने आ गई है। ग्रैंड प्रीमियर से पहले, इस हिट रियलिटी शो की टीम नए-नए खुलासों से दर्शकों का उत्साह बढ़ा रही है और उन्हें बांधे रखने का पूरा प्रयास कर रही है।

पहले आया था एक प्रमोशनल वीडियो

पहले जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ने सलमान खान का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुपरस्टार ने फैन्स को 50,000 लाइक्स पूरे करने की चुनौती दी। इसका इनाम था कि वो बदले में पहला कंटेस्टेंट रिवील करेंगे? इस टीजर क्लिप ने कुछ ही देर में वो आंकड़ा पार कर लिया और अब जनता की फर्माइश पर पहले कंटेस्टेंट की झलक सामने आ गई है।

सलमान खान ने खोला राज 

दूसरे वीडियो में सलमान कहते हैं, “अच्छा, इतनी जल्दी है जानने की कंटेस्टेंट्स कौन होंगे। इतनी जल्दी, इतने सारे लाइक्स, चलो एक कंटेस्टेंट को रिवील कर ही देता हूं।” इसके बाद एक शख्स लाल रंग का ब्लेज़र पहने पीछे से स्टाइलिश डांस मूव्स करता हुआ दिखाई देता है। टीज़र में बड़ी चतुराई से चेहरा छिपाया गया है ताकि उत्सुकता बनी रहे। हालांकि फैंस ने अंदाजा लगा लिया और उनका मानना है कि वो अवेज दरबार हैं।

कौन हैं अवेज़ दरबार?

अवेज दरबार एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके ‘बिग बॉस 19’ में हिस्सा लेने की अफवाह है। इंस्टाग्राम पर उनके 30 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है। वह म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं और रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा ले चुके हैं। डांस कोरियोग्राफी से लेकर कॉमेडी स्किट बनाने तक, अवेज़ अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई तरह के कंटेंट बनाते हैं। उन्होंने अपने वीडियो के लिए कई मशहूर हस्तियों के साथ भी काम किया है।

Related Articles

Back to top button