क्या सिंधु जल समझौते के तहत भारत ने पाकिस्तान को अब भी बाढ़ की चेतावनी दी?

भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता होने के बाद से तीन युद्ध और कई बार कूटनीतिक संकट गहरा चुका है, लेकिन सिंधु जल समझौता जारी रहा, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने का एलान कर दिया।

पाकिस्तानी के कुछ मीडिया चैनल्स ने दावा किया है कि भारत ने अभी भी सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तान को संभावित बाढ़ के लिए अलर्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को 24 अगस्त को जम्मू की तवी नदी में भारी बाढ़ की चेतावनी जारी की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने यह जानकारी पाकिस्तानी सरकार को दी थी।

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पड़ोसी देशों में छिपे आतंकियों को निशाना बनाया। पहलगाम हमले के बाद ही भारत ने सिंधु जल समझौते को तोड़ दिया था। अब अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कि भारत ने पाकिस्तान को बाढ़ की चेतावनी दी तो यह पहली बार होगा, जब दोनों पक्षों के बीच संपर्क हुआ है।

भारत ने स्थगित किया था सिंधु जल समझौता
सिंधु जल समझौते के तहत उस पानी का प्रबंधन किया जाता है, जो भारत के ऊपरी इलाकों से बहकर पाकिस्तान के सिंधु बेसिन में पहुंचता है। संधि के तहत तीन पूर्वी नदियों सतलुज, ब्यास और रावी के पानी पर भारत का हक है और तीन पश्चिमी नदियों सिंधु, झेलम और चेनाब पर पाकिस्तान का हक है। भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता होने के बाद से तीन युद्ध और कई बार कूटनीतिक संकट गहरा चुका है, लेकिन सिंधु जल समझौता जारी रहा, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले से भारत का सब्र टूट गया और भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने का एलान कर दिया।

हालांकि सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार युद्ध की धमकियां दी जा रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी सिंधु जल समझौता स्थगित करने के एलान के बाद से भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button