‘गदर 2’ के इर्द-गिर्द भी नहीं भटक पाई ‘वनवास’, सोमवार को इतने पैसे में सिमटी फिल्म

पिछले साल अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने गदर के सीक्वल से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था। अब एक साल बाद अनिल शर्मा एक और फिल्म लेकर वापस लौटे हैं जो एक्शन नहीं इमोशन से भरी है। यह है वनवास (Vanvaas) मूवी।

20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वनवास ने एक बार फिर अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान की याद दिला दी। फिल्म की कहानी डाइमेंशिया से पीड़ित एक बुजुर्ग पिता की है, जिसे उनके बच्चे वाराणसी में छोड़ आते हैं और वह अपने बच्चों की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता है। आंखों में आंसू ला देने वाली फिल्म ने दर्शकों का दिल तो चुरा लिया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही है।

वनवास ने किया इतना कारोबार
कम बजट मं बनी फिल्म वनवास ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की थी। पहले दिन कमाई सिर्फ 73 लाख रुपये हुई थी। वीकेंड पर फिल्म को फायदा मिला था, लेकिन उतना नहीं जितनी उम्मीद थी। शनिवार और रविवार को करीब एक करोड़ कमाने वाली वनवास का सोमवार को कारोबार बहुत गिर गया। सैकनिल्क के मुताबिक, वनवास ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 45 लाख रुपये का बिजनेस किया था।

वनवास का डे वाइज कलेक्शन
नाना पाटेकर की फिल्म ने चार दिन के अंदर कितना कारोबार किया है, यहां देखिए डे वाइज बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट…

पहले दिन- 73 लाख
दूसरे दिन- 1.03 करोड़
तीसरे दिन- 1.4 करोड़
चौथे दिन- 45 लाख

लाइफटाइम कलेक्शन- 3.7 करोड़
Vanvaas

क्यों डूबी वनवास?
वनवास उस वक्त सिनेमाघरों में आई, जब पहले से ही सिनेमाघरों पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल का राज है। एक तरफ पुष्पा 2 ने जमकर कारोबार कर रही है, दूसरी ओर वनवास के साथ मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) भी सिनेमाघरों में आ गई जो अच्छा-खासा कारोबार कर रही है। मंडे को इस फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
वनवास का निर्देशन, निर्माण और लेखन अनिल शर्मा ने किया है। नाना पाटेकर के अलावा इसमें उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button