गायब स्वरूपों के मामले में पुलिस ने 15 जगह दी दबिश, सतिंदर कोहली के चंडीगढ़ निवास की भी तलाशी

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के गायब होने के मामले में जिला पुलिस ने शनिवार को जांच तेज करते हुए एक साथ 15 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस के अनुसार, इन ठिकानों में अमृतसर शहर के आठ स्थान शामिल हैं, जबकि चंडीगढ़ में दो, गुरदासपुर, रोपड़, तरनतारन और अमृतसर देहाती क्षेत्र में एक-एक जगह पर तलाशी ली जा रही है। सर्च अभियान सुबह से ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चल रहा है।

इस मामले में पहले से गिरफ्तार किए गए आरोपी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के करीबी बताए जा रहे सतिंदर सिंह कोहली के चंडीगढ़ स्थित निवास पर भी पुलिस की टीम ने गहन तलाशी ली। इसके अलावा मामले से जुड़े 15 अन्य संदिग्धों के घरों पर भी एक साथ सर्च की जा रही है।

पुलिस दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य अहम रिकॉर्ड खंगाल रही है, ताकि पावन स्वरूपों की आवाजाही और जिम्मेदार लोगों की भूमिका स्पष्ट हो सके।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आने वाले दिनों में पूछताछ और गिरफ्तारियों का दायरा बढ़ सकता है।

Related Articles

Back to top button