गेमर्स की आएगी मौज, Sony कर रहा PlayStation 5 Pro लॉन्च करने की तैयारी

सोनी प्लेस्टेशन 5 प्रो को लेकर गेमर्स के बीच खासा बज बना हुआ है। फिलहाल इस गेमिंग कंसोल को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली गेमिंग कंसोल को लेकर तमाम जगह खबरें आना शुरू हो गई हैं। इसे 2024 के अंत या 2025 के शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कथित तौर पर सोनी इस गेमिंग कंसोल पर काम कर रहा है।

लॉन्च को लेकर उम्मीदें
सोनी के प्लेस्टेशन कंसोल गेमर्स के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में अपकमिंग गेमिंग कंसोल को लेकर भी गेमर्स के बीच बज क्रिएट हो चुका है। कंपनी सोनी PS5 Pro प्रवृत्ति को जारी रखने के लिए तैयार है। इसके फीचर्स और रिलीज टाइमलाइन के बारे में पिछले कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गेम डेवलपर्स को जुलाई 2024 के अंत से सोनी के प्लेटफॉर्म सर्टिफिकेशन और ऑपरेशंस टीम के लिए अपने गेम और सॉफ्टवेयर सबमिट करने का मौका मिलेगा। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि उसी वक्त इसकी लॉन्चिंग भी की जाएगी।

अपग्रेड्स के साथ होगा लॉन्च
पहले की अफवाहों ने PS5 Pro के लिए नवंबर में रिलीज होने की जानकारी दी थी। सितंबर में सोनी की ओर से एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है, इस दौरान कंपनी कंसोल के लॉन्च के बारे में अधिक जानकारी दे सकती है। PS5 Pro में अपने विगत मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड होने की उम्मीद है। इसमें 3.85GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ 8-कोर Zen 2 प्रोसेसर को बरकरार रखा जा सकता है।

इसमें नया कंसोल 30 WGPs (वर्क ग्रुप प्रोसेसर) के साथ RDNA 3 ग्राफिक्स चिप से भी लैस दिए जाने की खबरें हैं। ग्राफिक्स चिप मिलने से इसकी ग्राफिक क्षमताएं बेहतर हो जाएंगी। इसके अलावा PS5 Pro में 16GB GDDR6 रैम शामिल करने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button