चीन में रेलवे पुल हुआ धराशाई, 12 मजदूरों की मौत

चीन में एक प्रमुख नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढहने से 12 मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए।

सरकारी मीडिया रिपोर्टों में जारी तस्वीरों में पुल का एक बड़ा हिस्सा गायब दिखाई दे रहा है। पुल के डेक (सतह) का एक मुड़ा हुआ हिस्सा नीचे येलो नदी में लटक रहा है।

स्टील का तार टूटने से हुआ हादसा 

शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे जब जब काम चल रहा था तो स्टील का तार टूट गया। उस दारौन किंघई प्रांत में मौजूद पुल पर 16 मजदूर मौजूद थे।

लाशों की तलाश में लगाए गए हेलीकॉप्टर और रोबोट

लापता लोगों की तलाश में नावों, हेलीकॉप्टर और रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुल 1.6 किलोमीटर लंबा है और इसका डेक (ऊपरी सतह) नीचे नदी की सतह से 55 मीटर ऊपर है।

Related Articles

Back to top button