चेपॉक में कलाई के स्पिनरों के बीच होगी जंग, बल्लेबाजों की शामत

आईपीएल में शनिवार को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर जब मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी तो सभी की निगाहें कुलदीप यादव और नूर अहमद पर होंगी। ये दोनों चाइनामैन गेंदबाज इस मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। यह मुकाबला चेन्नई की तेज गर्मी में दोपहर बाद खेला जाएगा और जिस तरह से चेपॉक की पिच स्पिनर के लिए मददगार रही है, ऐसे में दोनों टीमों की जीत की संभावना लगभग बराबर है।
कुलदीप का इकोनामी रेट अभी तक 5.25 जबकि नूर का 6.83 है। बीच के ओवरों में यह दोनों स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। यह दोनों कलाई के स्पिनर हैं और उनके बीच मुकाबला दिलचस्प होगा। नूर जहां अधिक गति से गेंदबाजी करते हैं वहीं कुलदीप ने क्रीज के कोणों का उपयोग करने और अपनी गेंदों की गति को बदलने की कला में महारत हासिल कर ली है।
इन बल्लेबाजों पर दारोमदार
अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स को आशुतोष शर्मा, विपराज निगम और अनुभवी केएल राहुल की मौजूदगी से मध्यक्रम में मजबूती मिली है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी की मारक क्षमता कम होना चिंता का विषय है। शिवम दुबे को छोड़कर उसके मध्यक्रम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो अंतिम 10 ओवरों में 180 या 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके। चेन्नई के आरंभिक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की तेज गेंदबाजों के सामने कमजोरी खुलकर सामने आ गई है।
धोनी ने उन्हें ऋतुराज गायकवाड की जगह पारी का आगाज करने के लिए भेजने का फैसला किया था लेकिन वह अभी तक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे हैं। दिल्ली की टीम में फाफ डु प्लेसी की मौजूदगी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज लंबे समय तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहा था और वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं। उनके अनुभव का जेक-फ्रेजर मैक्गर्क, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल जैसे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।
स्पिनरों से कैसे निपटेंगे बल्लेबाज
मैक्गर्क को स्पिनरों को खेलने में थोड़ी दिक्कत होती है और यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर का किस तरह से सामना करता है। अश्विन हालांकि अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जो नौ मैच खेले गए हैं उनमें से चेन्नई सात मैच में विजयी रहा है।टीमें :
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपक किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, कुलदीप यादव, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा।