छावा पर भारी पड़ गई जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’, शुक्रवार को कमाई में दी टक्कर

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों दो फिल्मों की चर्चा जोरों पर है। एक तरफ थे एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) है जो एक गंभीर और देशभक्ति से भरी कहानी पर आधारित है। वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा (Chhaava) है जो छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी को दर्शाती है।
छावा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर लिया था और यह लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती चली गयी। मगर एक महीने से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही छावा को अब जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट टक्कर दे रही है।
एक हफ्ते में द डिप्लोमैट ने वसूला बजट
14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई द डिप्लोमैट भले ही पहले दिन छावा की आंधी में सिमट गई और धीमी शुरुआत की लेकिन फिर भी इसने एक हफ्ते के अंदर ही अपना बजट वसूल कर लिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म को मात्र 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है जो मेकर्स ने एक हफ्ते में ही कमा लिया है। वीकेंड ही नहीं, नॉन-वीकेंड पर भी द डिप्लोमैट की कमाई का सिलसिला अच्छा चल रहा है।
द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नॉन-वीकेंड पर भले ही द डिप्लोमैट की कमाई कम हुई है, लेकिन फिर भी यह सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच पाने में सफलता हासिल कर रही है। गुरुवार को जहां फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, शुक्रवार को भी कमाई अच्छी रही है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, द डिप्लोमैट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बिना किसी बड़े लेवल पर प्रमोशन के बावजूद जिस तरह द डिप्लोमैट कमाई कर रही है, वो काबिल-ए-तारीफ है। अब देखना होगा कि इसे वीकेंड पर फायदा मिलता है या नहीं।
पहला दिन – 4 करोड़
दूसरा दिन – 4.65 करोड़
तीसरा दिन – 4.65 करोड़
चौथा दिन – 1.5 करोड़
पांचवां दिन – 1.45 करोड़
छठा दिन – 1.5 करोड़
सातवां दिन – 1.40 करोड़
आठवें दिन – 1.25 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन – 20.40 करोड़ रुपये
छावा को दिया टक्कर
करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा को जॉन अब्राहम की कम बजट में बनी फिल्म ने शुक्रवार को टक्कर दिया है। जब से डिप्लोमैट रिलीज हुई है, तभी से छावा की कमाई में गिरावट आई है। इस फिल्म ने 36वें दिन मात्र 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, एक महीने क्रॉस होने के बाद इतना कलेक्शन करना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात होती है।