जयपुर हाईवे पर केमिकल टैंकर पलटा, सीधा करने में उठी चिंगारी से भड़की आग

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर कोटपूतली के पनियाला इलाके में बेंजीन केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा करने के दौरान स्पार्किंग से आग लग गई, जिससे टैंकर और दो क्रेन जलकर खाक हो गए।

जयपुर, कोटपूतली के पनियाला इलाके में हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर को क्रेन की सहायता से सीधा करते समय टैंकर में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई। आग से टैंकर जलाकर खाक हो गया। दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को रुकवाया और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि बेंजीन केमिकल से भरा टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। पनियाला इलाके में पहुंचने पर टैंकर चालक को झपकी आने पर टैंकर अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे बने नाले पर जा गिरा। टैंकर चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया, लेकिन स्पार्किंग की वजह से टैंकर ने आग पकड़ ली।

आग की भयावहता इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने टैंकर और क्रेन को अपनी चपेट में ले लिया। आग से टैंकर धूं धूं कर जल उठा। एहतियात के तौर पर पुलिस ने हाइवे पर ट्रैफिक को एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया। साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो ने घटनास्थल के आस पास रिहायशी मकानों में सो रहे लोगों को जगाकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बोला। मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकलों की सहायता से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रैफिक सुचारू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button