जल्द जारी हो सकता है एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जामिनेशन का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 9 से 26 सितंबर तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों को नतीजे जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित किया जाएगा।
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएससी सीजीएल रिजल्ट (SSC CGL Tier 1 Result 2024) जल्द ही जारी किया जा सकता है। एसएससी की ओर से परिणाम ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित किया जायेगा जहां से आप रिजल्ट की जांच कर पायेंगे। जो भी अभ्यर्थी टियर 1 एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे टियर 2 एग्जामिनेशन के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
रिजल्ट से पहले फाइनल उत्तर कुंजी हो सकती है जारी
आपको बता दें कि एसएससी की ओर से 3 अक्टूबर को एसएससी की ओर से आंसर की जारी की गई थी जिस पर 8 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। दर्ज आपत्तियों का निराकरण विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाएगा। उम्मीद है कि नतीजे घोषित होने से पहले फाइनल आंसर की जारी की जा सकती है। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर भी रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
अब आप पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
पीडीएफ में डायरेक्ट रिजल्ट तक पहुंचने के लिए आपको PDF ओपन करने के बाद आपको cntl+f दबाना है। इसके बाद आपको सर्च बार में अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही आप अपने परिणाम तक डायरेक्ट पहुंच जाएंगे। टियर 1 एग्जाम में जनरल श्रेणी के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 30 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और एससी/ एसटी के लिए 20 प्रतिशत तय किया गया है।
भर्ती विवरण
आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से 28 जुलाई 2024 तक पूर्ण की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से एसएससी की ओर से कुल 17727 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।