जालंधर में बच्ची की हत्या मामला: आरोपी ड्राइवर ने कबूला गुनाह

जालंधर में पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में मंगलवार को भाजपा की महिला नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंद्र कौर, पूर्व विधायक शीतल अंगूरल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। वहीं, जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी पीड़ित परिवार से मिली और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने संकेत दिया कि इस मामले में अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है, जो घटना वाली रात ड्यूटी पर थे।

वहीं हत्या के सनसनीखेज मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिंपी को सिविल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस ने सोमवार शाम उसकी गिरफ्तारी दिखाई और मंगलवार उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार रिंपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने बच्ची की गला घोंटकर हत्या की और शव को बाथरूम में छिपाया था। आरोपी ने अपने दोस्त को फोन कर रात में गाड़ी बुलाई थी, यह कहकर कि उसे तड़के सवारी लेकर जाना है, जबकि वह बच्ची का शव ठिकाने लगाने की फिराक में था।

बच्ची के लापता होने से मोहल्ले में हंगामा मचा हुआ था, लेकिन रिंपी ने उसी दौरान पुलिस को यकीन दिला दिया कि बच्ची उसके पर घर नहीं आई। देर रात आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह एमजीएन स्कूल की बस चलाता है और पार्ट-टाइम टैक्सी ड्राइवर है। पत्नी और बच्चे घर से बाहर होने की जानकारी बच्ची को नहीं थी, जो रोज की तरह उसके घर चली आई थी। रिंपी ने गेट खोलकर उसे अंदर आने दिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Back to top button