जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी ने मचाया धमाल! देखें लोगों के रिएक्शन
![](https://thenewscollection.com/wp-content/uploads/2025/02/okjio-1.jpg)
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जाह्नवी कपूर की छोटी बहन इससे पहले नेटफ्लिक्स की मूवी द आर्चीज में नजर आई थी। वहीं, आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद ने भी नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज में काम किया है। इसमें रणदीप हुड्डा भी नजर आए थे। अब खुशी-जुनैद की फिल्म को देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर रिव्यू (Loveyapa Twitter Review) देने शुरू कर दिए हैं।
लवयापा को कैसी मिल रही है प्रतिक्रिया?
खुशी और जुनैद दोनों ही बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड फिल्मों में एक बार स्टार्स की जोड़ी को पसंद किया जाने लगता है, तो फिर उनका करियर एक अलग मुकाम पर बेहद जल्द पहुंच जाता है। लवयापा फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ है। फिल्म के रिलीज होते ही फैंस ने सिनेमाघरों में जाना शुरू कर दिया है। इस बीच फिल्म से जुड़ी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही है।
फैंस को पसंद आई खुशी-जुनैद की जोड़ी
सोशल मीडिया यूजर्स खुशी और जुनैद की एक्टिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। खुशी के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपनी मां श्रीदेवी की लीगेसी को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। एक यूजर ने लिखा, ‘जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी कमाल लग रही है।’
ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि फिल्म को मनोरंजन के लिए देखा जा सकता है। जेन जी की लव स्टोरी को दिखाने का काम यह फिल्म करती है।
एक यूजर ने खुशी के बारे में लिखा, फिल्म में खुशी अच्छी लग रही हैं, उन्होंने किरदार की जरूरत को पूरा करने की तमाम कोशिश की है।
एक यूजर का कहना है कि फिल्म कॉमेडी के साथ एक जरूरी संदेश देने का काम भी करती है। यह केवल टाइम पास करने वाली फिल्म नहीं है, बल्कि यह कुछ चीजों को समझाने के लिए बनाई गई है।