टीम इंडिया के किस खिलाड़ी की कोच ने जमकर की तारीफ? वर्कलोड मैनेजमेंट पर दी बेबाक राय

भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोश्चाटे ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। डोश्चाटे ने कहा कि टीम हित को देखते हुए मोहम्मद सिराज का समर्पण बेहतरीन है और यह जरूरी है कि उनके कार्यभार प्रबंधन का ख्याल रखा जाए।
मोहम्मद सिराज मौजूदा भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। भले ही विकेट की संख्या उनके प्रयास को नहीं झलकाती हो, लेकिन डोश्चाटे का मानना है कि सिराज की मौजूदगी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में जान डालती है, जिसे नजरअंदाज कर पाना मुश्किल है।
कोच ने सिराज के लिए क्या कहा
हम इसे यूं ही ले जाते हैं कि सिराज जैसा खिलाड़ी होने से हम कितने भाग्यशाली हैं। मैं जानता हूं कि आप तेज गेंदबाज से जो उम्मीद करते हैं, वैसा परिणाम उन्हें मिले, लेकिन दिल की बात करें तो वो शेर जैसा है। हर बार उसके हाथ में गेंद होती है तो आपको महसूस होता है कि कुछ तो होने वाला है।
2023 की शुरुआत से सिराज ने भारत के 27 में से 24 टेस्ट खेले। उनसे ज्यादा मैच किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने नहीं खेले। उन्होंने इस दौरान 569.4 ओवर डाले, जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज से ज्यादा हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (721.2) और मिचेल स्टार्क (665.1) से पीछे हैं। यह आंकड़े सिर्फ उनकी क्षमता नहीं दर्शाते बल्कि उनके कंधों पर शारीरिक मांग पर प्रकाश भी डालते हैं।
सिराज का ध्यान रखना जरूरी
वो उनमें से नहीं, जो कभी कार्यभार से दूर भागे। यह हमारे लिए जरूरी है कि उसका ध्यान रखें। हमें सुनिश्चित करना होता है कि वो फिट रहे ताकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। जब वो कुछ ज्यादा करना चाह रहा हो तो हमें उसे पीछे खींचना पड़ता है।
अर्शदीप की चोट ने बढ़ाई चिंता
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा। अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में जगह पाने के मजबूत दावेदार थे, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उनकी चोट ने चिंता बढ़ा दी है।
रेयान टेन डोश्चाटे ने कहा, ‘मैच के करीब आने पर हम अर्शदीप को लेकर कोई फैसला ले पाएंगे। वो टीम में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन अब हमें देखना होगा कि क्या चीजें आगे होंगी।
बता दें कि भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की कोशिश चौथे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करके सीरीज में बराबरी करने की होगी।