ट्रंप का टैरिफ अमेरिका के वाहन निर्माताओं पर पड़ेगा भारी, महंगी हो जाएंगी कारें

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वाहनों के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाने के दुष्प्रभाव से वहां के नामी अर्थशास्त्री आर्थर लाफेर ने आगाह किया है। कहा है कि इससे प्रति वाहन का मूल्य 4,711 डॉलर तक बढ़ सकता है।
निर्माताओं की क्षमता को प्रभावित करेंगे
आशंका जताई है कि प्रस्तावित कर अमेरिकी वाहन निर्माताओं की क्षमता को प्रभावित करेंगे जिससे उनके विदेशी प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ने का खतरा पैदा हो जाएगा। लाफेर ने प्रस्तावित शुल्क से पड़ने वाले असर को लेकर 21 पेज की रिपोर्ट तैयार की है।
अमेरिकी निर्माताओं को लाभ पहुंचाती है
उसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति अगर पुरानी कर व्यवस्था को बनाए रखते हैं तो वह अमेरिकी वाहन निर्माताओं के लिए आवश्यक आपूर्ति व्यवस्था को कायम रख पाएंगे। यह सप्लाई चेन कनाडा व मेक्सिको से जुड़ी हुई है और अमेरिकी निर्माताओं को लाभ पहुंचाती है।
इसके चलते अमेरिकी वाहन कीमत के मामले में विदेशी उत्पादों से मुकाबला कर पाते हैं। लाफेर वह अर्थशास्त्री हैं जिन्हें 2019 में ट्रंप ने ही प्रेसिडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम से सम्मानित किया था।
अमेरिकी वाहन निर्माताओं पर पड़ेगा प्रभाव
वैसे अमेरिकी प्रशासन ने कनाडा और मेक्सिको के साथ ट्रेड पैक्ट के चलते वहां से आटो पार्ट के आयात को तीन अप्रैल से लागू होने वाले नए टैरिफ प्लान से फिलहाल मुक्त रखा है। इससे अमेरिकी वाहन निर्माताओं पर ट्रंप के नए टैरिफ प्लान का कम प्रभाव होने के आसार हैं। लाफेर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अगर यह छूट खत्म की गई तो वह अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए भारी पड़ेगी।
PM मोदी भारत के महान प्रधानमंत्री, वह मेरे अच्छे दोस्त’- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें “बहुत स्मार्ट आदमी” और “बहुत अच्छा दोस्त” बताया। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं।
ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा की
न्यू जर्सी की अमेरिकी अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सवालों के जवाब देते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा की और और उन्हें महान प्रधानमंत्री बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है… वे बहुत स्मार्ट हैं। वह (पीएम मोदी) बहुत स्मार्ट आदमी हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।