डीयू में एमए हिंदी पत्रकारिता के लिए आवेदन शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग (दक्षिण परिसर) में एमए हिंदी पत्रकारिता शैक्षणिक सत्र (2025-26) में प्रवेश-प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट pg-merit.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, हिंदी विभाग साउथ कैंपस के प्रभारी प्रोफेसर अनिल राय ने बताया है कि एडमिशन के बाद यदि कोई छात्र एक साल की ही पढ़ाई कर पाता है, तो उसे डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगले साल यानी 2026 से जो बच्चे चार साल वाले स्नातक पाठयक्रम को पूरा करके आयेंगे, उनको मात्र एक साल में ही एमए की डिग्री मिल जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग (दक्षिण परिसर) में एमए का पाठ्यक्रम इसी वर्ष से शुरू हो रहा है। इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता में एक वर्षीय डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी। इसके साथ ही उम्मीदवार 05 सितंबर, 2025 रात 11.59 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
एमए हिंदी पत्रकारिता कोर्स में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री या बीए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता/बीए ऑनर्स हिंदी में स्नातक की डिग्री पूरी की हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों का चयन स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये और एससी एवं एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
कैसे करें अप्लाई
दिल्ली विश्वविद्यालय में एमए हिंदी पत्रकारिता के पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। एमए हिंदी पत्रकारिता के पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pg-merit.uod.ac.in पर विजिट करना होगा।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।।
अब शैक्षणिक जानकारी के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी आवश्यक जानकारी को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ लें।
अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।