दीवार से आ रही थी अजीब आवाज, महिला ने मजदूरों को बुलाकर तुड़वाई ईंट
अक्सर लोग जब कुछ अजीब या हैरान करने वाली को महसूस करते हैं तो उसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख लेते हैं. वो तर्क के साथ इन मसलों पर गौर नहीं करते. इस वजह से जब उन घटनाओं से जुड़ा सच उनके सामने आता है तो उन्हें हैरानी होती है. एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ. उसे अपने घर की एक दीवार से अजीब आवाजें सुनाई दी. उसे लगा कि आखिर दीवार (Woman heard strange noised behind wall) के अंदर क्या हो सकता है, इस वजह से उसने इन आवाजों को भी पैरानॉर्मल एक्टिविटी मान लिया. उसने फौरन मजदूर बुलाए और दीवार की ईंट तुड़वाई, जिससे अंदर जो भी है, वो सामने आ सके. पर जब उसने अंदर का नजारा देखा, तो उसके साथ-साथ मजदूर भी हैरान हो गए.
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार लेसी डे (Lacy Day) नाम की एक महिला और उनके पति को तब हैरानी हुई, जब उन्हें अपने घर की एक दीवार के अंदर से अजीब आवाजें सुनाई दीं. ये आवाजें काफी पतली थीं. उन्हें आवाज सुनकर डर लगने लगा. उन्हें भूत-प्रेत की संभावना भी लग रही थी, पर उस ओर दिमाग न दौड़ाकर कपल ने फौरन मजदूरों को बुलाया और दीवार को तुड़वाना शुरू कर दिया. दीवार के एक छोटे हिस्से की ईंटों को जब निकाला गया तो वहां पर कुछ घुसा दिखा.
दीवार के अंदर मिली ऐसी चीज
पहले तो सबको लगा कि वो रुई या कोई कपड़ा घुसा है, पर ध्यान से देखने पर पता चला कि दीवार में एक बिल्ली थी. अब सब इस सोच में पड़ गए कि आखिर बिल्ली को चुनवाया कैसे गया. तुरंत ही बिल्ली को वहां से निकाला गया और उसे एक डिब्बे में रखकर ये जांच की गई कि वो ठीक है या नहीं. ये नहीं पता कि बिल्ली का मालिक कौन है, पर वायरल वीडियो में लेसी बोलती सुनाई दे रही हैं कि वो बिल्ली टेलर नाम के उनके पड़ोसी की हो सकती है.