नशा-हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़: अमृतसर काउंटर इंटेलीजेंस ने पकड़े तीन आरोपी

अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने सीमा पार से नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आठ अत्याधुनिक हथियार (ग्लॉक और चीनी निर्मित हथियारों सहित), एक किलो हेरोइन, 2.9 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी भारत-पाक सीमा पर हथियारों की खेप की तस्करी करने के लिए पाकिस्तान स्थित तस्कर के निर्देश पर काम कर रहे थे। आरोपियों को आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब भर में गैंगस्टरों को ये हथियार बांटने का काम सौंपा गया था। पीएस एसएसओसी, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।