नाबालिग को शादी का झांसा देकर हुआ था फरार, थोड़े-थोड़े दिन में बदल रहा था शहर

सीहोर जिले में डेढ़ महीने पहले एक 17 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर घर से फरार हुए युवक को पुलिस ने भोपाल की झुग्गी बस्ती से दबोचकर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है। युवक के द्वारा इस अवधि में कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने युवक के साथ नाबालिग को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 20 नवंबर 2024 को छिदगांव मौजी निवासी सूरज पिता रेवाराम बरखने ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ इंदौर ले गया था। परिवारजनों को इसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह लगी। जबकि युवक ने रात्री में ही इस घटना को अंजाम दे दिया था। इस दौरान परिवारजनों को युवती को कई जगह तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

इस मामले में पुलिस ने साइबर की मदद लेते हुए युवक की मोबाइल लोकेशन निकाली, जिसमें पहले युवक इंदौर की और गया और वहां से अन्य कई शहरों से होता हुआ भोपाल की झुग्गी बस्ती में रहने लगा। नाबालिग ने कई बार घर जाने की जिद भी की, लेकिन युवक उसे शादी का झांसा देकर रोके रका। सोमवार को पुलिस ने युवक को भोपाल से नाबालिग के साथ अपनी गिरफ्त में लिया। जहां नाबालिग के बयान के आधार पर युवक के विरुद्ध दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button