पंजाब में किसानों का प्रदर्शन: किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने फिर चेताया…

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है। इसके तहत लुधियाना में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन सात अगस्त को किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर राजनीतिक के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि सरकार धोखेबाज है जिसका विश्वास नहीं किया जा सकता है। सीएम भगवंत मान लैंड पूलिंग पॉलिसी पर किसानों की राय लेने की बात कह रहे हैं लेकिन जब तक इस पॉलिसी को रद्द नहीं किया जाता, किसान पीछे नहीं हटेंगे। 7 अगस्त को लुधियाना में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें उन्होंने प्रदेश की सभी किसान जत्थेबंदियों बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की है।
डल्लेवाल ने कहा कि आप नेताओं व विधायकों को भी पता चल गया है कि अब लोगों ने पॉलिसी का विरोध शुरू कर दिया है और उनके लिए गांवों में एंट्री करना मुश्किल हो जाएगा। यही कारण है कि दबी आवाज में भी इस पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं। लुधियाना में प्रदर्शन के जरिये सरकार को दिखाया जाएगा कि पंजाब के लोग इस पॉलिसी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कुछ दिन पहले अपने ही खास लोगों को बुलाकर आम आदमी पार्टी ने यह दिखाने का प्रयास किया कि किसान जत्थेबंदियों ने इस पॉलिसी का समर्थन किया है और लोग किसान पॉलिसी को जमीन देने के लिए आगे आ रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सभी जिलों में इसका विरोध हो रहा है। डल्लेवाल ने कहा कि वह कौमी इंसाफ मोर्चे के प्रदर्शन को भी वह समर्थन देंगे।
सीटीयू-एसकेएम ने किया 13 अगस्त को प्रदर्शन का एलान
केंद्रीय ट्रेड यूनियन (सीटीयू) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने अमेरिका के राष्ट्रपीति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों और भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक व्यापार समझौते के खिलाफ 13 अगस्त को प्रदर्शन का एलान किया है। मोर्चे ने अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस के साथ तेल व्यापार समझौते पर जुर्माना लगाने की धमकियों की कड़ी निंदा की है।
मोर्चे के अनुसार यह रूस के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों को बिगाड़ने और भारत पर आर्थिक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही कहा है कि भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक व्यापार समझौते में विदेशी कॉर्पोरेट मुनाफे को बढ़ावा देने के साथ किसानों, मजदूरों और आर्थिक स्वतंत्रता के हितों की अनदेखी की गई है, जिसके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।