पंजाब में OPD सेवाएं बंद करने का ऐलान, जानें क्यों

लुधियाना: गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी की वेटरनरी स्टूडेंट्स यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को 18वें दिन में पहुंच गई। इंटर्न छात्र यूनिवर्सिटी के वेटरनरी अस्पताल परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से अपना रोष जारी रखे हुए हैं। यूनियन के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले सप्ताह वित्त प्रिंसिपल सचिव के साथ हुई बैठक के बावजूद भी कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया। इस पर शनिवार को यूनियन ने वाइस चांसलर कार्यालय में एक आधिकारिक पत्र जमा कर आगामी सोमवार से ओ.पी.डी. सेवाएं बंद करने की पूर्व सूचना दी।

छात्रों की मुख्य मांग इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले भत्ते को ₹15,000 से बढ़ाकर ₹24,310 करने की है। छात्रों का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में इससे कहीं अधिक भत्ता दिया जा रहा है। यूनियन के अनुसार, यह भत्ता यूनिवर्सिटी और आई.सी.ए.आर. द्वारा दिया जाता है, जबकि पंजाब सरकार का इसमें कोई योगदान नहीं है। इंटर्न छात्रों के साथ-साथ एम.वी.एससी. (पोस्टग्रेजुएट) स्कॉलर्स ने भी अपनी चिंताएं रखीं। उनका कहना है कि वे सर्जरी, मेडीसिन, गायनकॉलॉजी और नॉन-क्लिनिकल विभागों में नियमित रूप से कार्य करते हैं, फिर भी उन्हें कोई भत्ता नहीं मिलता। 

Related Articles

Back to top button