पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज यानी शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच आरंभ होगा और 26 से 29 सितंबर तक चलेगा।
सूत्रों के अनुसार इस विशेष सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा, लेकिन जीरो ऑवर जरूर रखा जाएगा, जिसमें विधायक अपने-अपने मुद्दे सदन में उठा सकेंगे। सत्र की शुरुआत उन लोगों को श्रद्धांजलि देने से होगी, जिन्होंने हाल ही में अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की रिपोर्टें भी सदन की मेज पर रखी जाएंगी।
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब ने भयंकर बाढ़ का सामना किया, जिसमें कई लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इन्हीं हालातों पर विचार-विमर्श करने के लिए यह विशेष सत्र बुलाया गया है। अनुमान है कि सत्र के दौरान विपक्ष बाढ़ से हुए नुकसान, राहत-बचाव कार्यों और अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा कर सकता है।