पड़ोसी महिला का घर फूंकने के आरोप में फरार चल रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी ने किया सरेंडर..

31 दिन से फरार चल रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस कमिश्नर के आवास पर जब इरफान सरेंडर करने पहुंचे तो उनके साथ रिजवान भी थे। विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के खिलाफ यह कार्रवाई पड़ोसी महिला का घर फूंकने के आरोप हैं। दोनों का सालों से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि सीसामऊ से 4 बार के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनका भाई रिजवान फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ पड़ोसी महिला का घर फूंकने के मामले को लेकर जाजमऊ थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है। विधायक की तलाश में चार राज्यों में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही थीं। विधायक के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट मिलने के बाद धारा-82 की कार्रवाई की भी अनुमति मिल गई थी। इसके तहत कुर्की करने से पहले का नोटिस आरोपी के घर पर चस्पा करने के साथ ही मुनादी भी कराई जा रही थी। अब उन्होंने सरेंडर कर दिया है तो कार्रवाई बदल जाएगी।

However, practices such as overgrazing, slash and burn agriculture and deforestation for fuel have produced significant strains on many ecosystems that much of the population depends upon for their livelihoods. Moreover, the majority of the genes are for detecting chemical signals in the surroundings so it can quickly respond to toxins. Keep them cosy and snug with our signature sheepskin booties.

Related Articles

Back to top button