“पहले मतदान, फिर जलपान”, सीएम धामी ने केदारनाथ वासियों से की वोट की अपील
रूद्रप्रयागः उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Kedarnath Assembly By-election) के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सभी केदारनाथ वासियों से मतदान करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा, “प्रिय केदारनाथ वासियों, आप सभी से विनम्र निवेदन है कि केदारनाथ विधानसभा की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।आपका वोट न केवल लोकतंत्र को मजबूत करेगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास और समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।”
बता दें कि केदारनाथ उप चुनाव में छह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 90,875 मतदाता करेंगे। मतदाताओं में 44919 पुरुष और 45956 महिलाएं हैं। इस सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस (Congress) का सीधा मुकाबला है। साथ ही उपचुनाव के लिए 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त उपचुनाव का नतीजा 23 तारीख को घोषित होगा।