पीएम मोदी आज करेंगे काजीरंगा कॉरिडोर का भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के काजीरंगा में 35 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन करेंगे और साथ ही दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को काजीरंगा नेशनल पार्क में 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही वह दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में कहा आज असम के कालीबोर में प्रमुख विकास परियोजनाओं के भूमि पूजन का इंतजार है, जिसमें 35 किमी लंबा काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है। यह खासतौर पर मानसून के मौसम में जानवरों की सुरक्षा में लंबा योगदान देगा। इस दौरान नई अमृत भारत ट्रेनें असम के लोगों की बेहतर कनेक्टिविटी में मदद करेंगी।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि काजीरंगा कॉरिडोर वन्य जीवन की सुरक्षा और कनेक्टिविटी दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा भूमि पूजन और अमृत भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाना असम के विकास की गति को और तेज करेगा। हम इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का असम की जनता की ओर से धन्यवाद करते हैं।

6957 करोड़ रुपये की परियोजना
इस 6957 करोड़ रुपये की परियोजना से न केवल काजीरंगा नेशनल पार्क के जानवरों के सुरक्षित आवागमन की सुविधा होगी, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग-715 पर सड़क हादसों में कमी आएगी और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने राजमार्ग के 86.67 किमी लंबे दो-लेन हिस्से को चौड़ीकरण कर चार लेन में बदलने और 34.5 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी है। इस कॉरिडोर के नीचे क्षेत्र विशेष रूप से मानसून में जानवरों के पारगमन के लिए सुरक्षित मार्ग के रूप में कार्य करेगा।

दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक का वर्चुअल फ्लैग ऑफ भी करेंगे। इसके बाद वह कालीबोर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और फिर दोपहर में पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।

इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने गुवाहाटी में बोडो लोक नृत्य ‘बगुरुम्बा’ का अवलोकन किया, जिसमें 10,000 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम शहर के अर्जुन भोगेश्वर बरुआह स्टेडियम, सारुसजाई में आयोजित किया गया था।

एक महीने के अंदर दूसरी बार असम यात्रा
पीएम मोदी बीते 20 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय दौरे पर असम आए थे, जहां उन्होंने गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बरदालोई की प्रतिमा का अनावरण किया, जिनके नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा गया है। प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र की आधारशिला भी रखी थी। अपनी पिछली यात्रा के दौरान, मोदी ने गुवाहाटी और नामरूप में जनसभाओं को भी संबोधित किया था।

Related Articles

Back to top button