पुलिस के साथ पंगा: आप MLA अनमोल गगन मान समेत चार नेताओं पर चलेगा केस

पंजाब के खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन सहित चार अन्य नेताओं पर चंडीगढ़ की जिला कोर्ट में केस चलेगा। मामला चंडीगढ़ पुलिस के साथ झड़प का है। शनिवार को इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले में नामजद विधायक सहित अन्य आरोपियों पर आईपीसी की धारा 188, 323, 332, 353 के तहत आरोप तय कर दिए हैं। आरोप तय होने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा।

दरअसल, 29 अगस्त 2021 को आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता चंडीगढ़ के सेक्टर-37 स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हुए थे। इन्होंने भाजपा कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया था। लेकिन इस दौरान आप नेताओं व कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ बेरीकेड्स पार करने को लेकर झड़प हो गई थी। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

अदालत ने जारी किए थे गैर जमानती वारंट
इसी के चलते पुलिस ने सेक्टर-39 थाना में आम आदमी पार्टी के चार नेता अनमोल गगन मान, सन्नी आहलुवालिया, अर्शदीप सिंह और राजविंदर कौर गिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने इन चारों नेताओं के खिलाफ पिछले साल चार्जशीट फाइल की थी। इसी केस में पिछले महीने कोर्ट ने अनमोल गगन की जमानत रद करते हुए उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे क्योंकि वह एक बार भी कोर्ट में पेशी पर नहीं पहुंची थी। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कुछ दिन पहले हुई सुनवाई में विधायिका कोर्ट में पहुंची थी जिसके बाद अब कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोपियों पर आरोप तय कर दिए है।

जून 2024 में हुई थी अनमोल गगन मान की शादी
पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान की जून 2024 में एडवोकेट शहबाज सिंह के साथ शादी हुई थी। शादी की रस्में जीरकपुर के गुरुद्वारा नाभा साहिब में हुई थी। मंत्री से शादी करने वाले शहबाज सिंह सोही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। साथ ही उनका रियल स्टेट का भी व्यापार है। अनमोल के पति शहबाज एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका जीरकपुर में रियल एस्टेट का बिजनेस भी है।

Related Articles

Back to top button