पुलिस ने चेकिंग के दौरान खोली कार की डिग्गी तो उड़ गए होश

दरअसल हुआ कुछ यूं कि दिल्ली पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक फैमिली अपनी कार में बैठकर कहीं शादी अटेंड करने जा रही थी। कार में पहले से ही 5-6 लोग बैठे थे।
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है, जो या तो हमें हैरान कर देता है या फिर हंसी से लोटपोट। इस बार भी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है, जहां पुलिस ने जब एक लाल रंग की स्विफ्ट कार को रोका तो किसी ने नहीं सोचा था कि उसकी डिग्गी में ऐसा खजाना मिलेगा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल हुआ कुछ यूं कि दिल्ली पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक फैमिली अपनी कार में बैठकर कहीं शादी अटेंड करने जा रही थी। कार में पहले से ही 5-6 लोग बैठे थे। पुलिस ने जब गाड़ी को रोककर चेकिंग के लिए कहा और डिग्गी खोलने को कहा तो जो नजारा सामने आया, उसने पुलिस वालों को भी हैरान कर दिया।
पुलिस ने खोली डिग्गी तो उड़े होश
डिग्गी खुलते ही पुलिस ने देखा कि अंदर एक युवक पूरी मस्ती से सोया पड़ा है, जैसे कोई बिस्तर पर नींद ले रहा हो! पुलिसकर्मी पहले तो कुछ सेकंड तक समझ ही नहीं पाए कि आखिर ये हो क्या रहा है फिर उन्होंने गाड़ी में बैठे लोगों से पूछा, “भाई, ये कौन है?” इस पर अंदर बैठे एक शख्स ने मुस्कुराते हुए कहा, “जी, मामा का लड़का है। लेटा हुआ है।” इतना सुनते ही पुलिसवाले बोले, “ओए सत्यम खड़ा हो जा।”
पुलिसकर्मी भी देखकर हो जाते हैं हैरान
वीडियो में दिखता है कि युवक अचानक हड़बड़ाकर उठता है। आंखें मलते हुए बाहर निकलने की कोशिश करता है, उसके चेहरे पर नींद और शर्म दोनों साफ झलक रहे होते हैं। पुलिसकर्मी उसे देखकर हैरान हैं, लेकिन बाकी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. आस-पास खड़े लोग इस ‘डिग्गी वाले मेहमान’ को देखकर खिलखिलाने लगते हैं। बाद में पता चला कि कार में पहले से सीटें भरी हुई थीं तो उस बेचारे मामा के लड़के ने सोचा कि जब जगह नहीं है तो डिग्गी में ही थोड़ा आराम कर लिया जाए। शादी में जाने से पहले उसने वहीं थोड़ी झपकी लेने का फैसला कर लिया।
लोगों ने खूब लिए मजे
वीडियो में पुलिसवाले गाड़ी के मालिक को फटकारते नजर आते हैं, “भाई, ये कोई सोने की जगह है?” वहीं, आस-पास खड़े लोग पूरी घटना का मजा ले रहे हैं. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि कोई इंसान कार की डिग्गी में भी सो सकता है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया। एक्स पर इसे @MasalaaMinds नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, और देखते ही देखते हजारों लोगों ने इसे देख लिया। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार बातें लिखीं। किसी ने कहा, “पुलिस सोची थी कोई स्मगलर पकड़ा है, निकला मामा का लड़का.” तो किसी ने लिखा, “डिग्गी में सोने का नया ट्रेंड शुरू हो गया है।”



