पूर्व IAS राजेश खुल्लर बने हरियाणा सीएमओ के ओवरऑल इंचार्ज

नायब सैनी सरकार ने सीएमओ में तैनात अधिकारियों के बीच कार्य वितरण कर दिया गया है। इसके तहत सीएम के मुख्य प्रधान सचिव व पूर्व आईएएस राजेश खुल्लर एक बार फिर सबसे पॉवरफुल अधिकारी बनकर उभरे हैं। उन्हें 21 विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

सीएम के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता के पास नौ विभाग होंगे। इसके अलावा सीएम की घोषणा से संबंधित कार्यों की भी जिम्मेदारी गुप्ता के पास रहेगी।

सीएमओ में तैनात एचसीएस व ओएसडी सीएम विवेक कालिया को सीएम विंडो व जनसंवाद के कार्य रहेंगे। सीएम के दूसरे ओएसडी सुधांशु गौतम छह विभाग और तीसरे ओएसडी व एचसीएस राकेश संधू के पास सीएम विंडो व ग्रीवेंसेज की निगरानी करेंगे।

खुल्लर के पास रहेंगे ये विभाग
राजेश खुल्लर : न्याय प्रशासन, आयुष, उत्पाद शुल्क और कराधान, वित्त, सामान्य प्रशासन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, अतिथ्य एवं सतर्कता, स्वास्थ्य, घर, उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति, सिंचाई और जल संसाधन, जेल, परिश्रम, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, लोक निर्माण, राजभवन मामले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय, नगर एवं ग्राम नियोजन व शहरी संपदा। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय का संपूर्ण प्रभार, सीएम कार्यालय, विधायी कार्य से संबंधित सभी मामले, मंत्रिपरिषद के समक्ष लाए गए विधायी प्रस्ताव व अध्यादेश जारी करने जैसे कार्य शामिल हैं।

नागरिक उड्डयन व स्थानीय निकाय गुप्ता के पास रहेंगे
सीएम के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता के पास नौ विभाग होंगे। इनमें नागरिक उड्डयन, सहकारिता, पर्यावरण वन एवं वन्य जीव, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले , सभी के आवास , खान एवं भूविज्ञान, परिवहन, शहरी स्थानीय निकाय, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता और सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन से संंबंधित कार्य शामिल किए गए हैं।

किसान व सीएम विंडो की जिम्मेदारी साकेत कुमार को अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार के पास आठ विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, विकास एवं पंचायत, चुनाव, मत्स्य पालन, विदेशी सहयोग, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व सीएम विंडो के तहत विभिन्न विभागों के प्रदर्शन की निगरानी करेंगे। इसके अलावा उप प्रधान सचिव यशपाल के पास सात विभागों की जिम्मेदारी रहेगी। इनमें वस्तुकला, अभिलेखागार, पर्यटन, उच्च शिक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, स्कूल शिक्षा, खेल और सरस्वती हेरिटेज बोर्ड शामिल है।

Related Articles

Back to top button