फ्लैगशिप किलर Motorola Signature की सेल शुरू

Motorola ने कुछ दिनों पहले ही भारत में Motorola Signature स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन पावरफुल हार्डवेयर और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की अब भारत में सेल शुरू हो गई है। यहां हम आपको Motorola Signature स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Motorola Signature सेल डिटेल्स
Motorola Signature स्मार्टफोन को भारत में Flipkart और Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ कंपनी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये में खरीदा गया है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 64,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ 69,999 रुपये की कीमत में लाया गया है।

फ्लिपकार्ट के सेल ऑफर्स की बात करें तो Motorola Signature स्मार्टफोन पर HDFC और Axis Bank के कार्ड पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इस फोन के लिए पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो कंपनी 5000 रुपये का एडिशनल बोनस भी ऑफर कर रही है।

मोटोरोला के इस फोन को 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी छह महीने के लिए Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं जियो यूजर्स को 1199 रुपये के रिचार्ज पर छह महीने के लिए 10 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के साथ मोटोरोला के इस फोन को सिर्फ 54999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Motorola Signature की खूबियां
Motorola Signature स्मार्टफोन में 6.8-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz और पीक ब्राइटनेस 6200 निट्स है। इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 5 SoC के साथ लॉन्च किया है। फोन में 5200mAh की बैटरी, 90W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग के साथ मार्केट में उतारा गया है। Motorola Signature स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button