बरेली होकर गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन, सात ज्योतिर्लिंग के कराएगी दर्शन

अगर आप तीर्थ यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो भारत गौरव ट्रेन बेहतर विकल्प हो सकती है। यह ट्रेन भगवान शिव के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। इसके लिए आईआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू कर दी है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से बरेली होते हुए भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 11 अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन भगवान शिव के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। इसके लिए आईआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू कर दी है। यह यात्रा 11 रात व 12 दिन की होगी।
आईआरसीटीसी ने यात्रा पैकेज प्रति व्यक्ति 23,200 रुपये से शुरू किया है। इच्छुक श्रद्धालु 816 रुपये प्रति माह ईएमआई (किस्तें) देकर भी यात्रा कर सकते हैं। 11 से 22 अप्रैल तक यह यात्रा होगी।
इस यात्रा में श्रद्धालु मध्य प्रदेश स्थित महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात स्थित सोमनाथ व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, भेंट द्वारका व सिग्नेचर ब्रिज, नासिक स्थित त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, पुणे स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग व स्थानीय मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे।
तीन श्रेणी में हैं पैकेज
आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रति व्यक्ति 52,200 रुपये के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे में रात्रि विश्राम, नाश्ता, दोपहर व रात का खाना, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। 39,550 रुपये के पैकेज में होटलों के एसी कमरों में रात्रि विश्राम, नाश्ता, दोपहर व रात का खाना, नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा। स्लीपर श्रेणी का पैकेज 23,200 रुपये का है। इसमें नॉन एसी होटल के शेयरिंग कमरों में रात्रि विश्राम समेत अन्य सुविधाएं हैं। इसकी बुकिंग ऑनलाइन होगी।