बर्थ डे पर सनी देओल का ‘जाट’ फिल्म से एक्टर का जबरदस्त लुक आउट
अपनी फिल्मों में दमदार एक्शन करने के लिए मशहूर सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर गदर स्टाइल में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे। पिछले साल ‘गदर 2’ से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। वहीं, अब वह एक बार फिर वह अपने एक्शन अवतार और चीख पुकार से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे।
आज सनी देओल का 67वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। गदर में जहां सनी देओल हैंडपंप उखाड़ते नजर आए थे, वहीं, जाट मूवी में वह पंखा उखाड़ते देखे जाएंगे।